यूपी के हरदोई जिले में शनिवार को एक सिपाही की आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां सिपाही संदीप यादव ( 30) पुत्र स्वर्गीय अभय राम यादव का शव पुलिस लाइन परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में दिन में करीब 12 बजे फांसी पर लटकता मिला। संदीप 2012 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में ही तैनात था। मृतक आश्रित कोटे से उनकी तैनाती हुई थी। संदीप मूल रूप से मैनपुरी जनपद के भोगांव कस्बे का रहने वाला था। उनका बड़ा भाई संजय यादव भी हरदोई जनपद के पिहानी थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। सिपाही संदीप की मौत से पूरे विभाग में सनसनी फैल गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






