बहराइच 12 अक्टूबर। मां दुर्गा पूजा नवरात्रि व दशहरा तथा विभिन्न तिथियों मंे प्रतिमा विसर्जन के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट माला श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समस्त मन्दिरों, प्रतिमा स्थापना स्थलों, राम लीला मैदानों तथा विसर्जन मार्गों का निरीक्षण करके समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सभी सड़कों सहित विशेष रूप से विसर्जन मार्गों को प्रत्येक दशा मंे त्यौहार से पूर्व गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया है कि पूर्व मंे घटित घटनाओं एवं वर्तमान परिस्थितियों में लोक परिशान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों व अराजक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित कर नियमानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्हांेने समस्त उप जिला मजिस्टेªटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रतिमा स्थलों का विजिट करके प्रतिमा स्थापना आयोजकों के साथ शान्ति समिति की बैठक कर लें। साथ ही सभी थानाध्यक्षों द्वारा त्यौहार रजिस्टर को देखकर तद्नुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जाय। सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी स्तर पर फ्लेग मार्च भी कराया जाय। साथ ही सभी आयोजकों के साथ सकारात्मक संवाद करके आवश्यक निर्देशों से भी अवगत कराया जाय। जिला मजिस्टेªट ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी मन्दिरों व पूजा पण्डालों पर पानी, बिजली, साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सुगम एवं समुचित स्थानों पर अग्निशमन तथा एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता बनायी रखी जाय तथा मन्दिरों व श्री दुर्गा पूजा पण्डालों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया मंे चल रहे समाचारों व सूचनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाय और यथावश्यक समय से क्लीयरीफिकेशन/खण्डन निर्गत किया जाय तथा निरन्तर सूचना तन्त्र सुदृढ़ रखा जाय ताकि समय से सूचनाओं का आदान प्रदान हो और समय से प्रभावी कार्यवाही भी हो। साथ ही समस्त संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी के दृष्टिगत फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करायी जाय। जिला मजिस्टेªट ने बताया कि कोई नई परम्परा कायम न हो। उन्हांेने कहा कि त्यौहार के दौरान कन्ट्रोल रूम स्थापित करके उसकी प्रभावी क्रियाशीलता बनाये रखी जाय तथा प्रतिमा विसर्जन जुलूसों के साथ संवेदनशीलता के दृष्टि से सम्बन्धित थानाध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिला मजिस्टेªट मौजूद रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। साथ ही पेट्रोलिंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूजा पण्डाल/ विसर्जन मार्ग मंे आने वाले संवेदनशील स्थलों पर सभी सम्बन्धित से संवाद स्थापित करते हुए पीस कमेटी के सदस्यों और अन्य वालिंटियर्स का सक्रिय सहयोग लिया जाय। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहार के दृष्टिगत स्वच्छता अभियान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मंे शौचालयों की सुविधा सहित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नियमित रूप से निर्बाध विद्युत व जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध बूचड़खाने संचालित न हों तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग मानक के अनुरूप हो। साथ ही प्रतिमा विसर्जन आदि कार्यक्रमों के दौरान कोई भी नशे में न हो। उन्हांेने निर्देश दिया है कि सभी बैरीकेटिंग व अवरोधक संकेत पर लाईट रिफलेक्टर अवश्य लगाया जाय। साथ ही सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त तथा विद्युत सुरक्षा आदि का समुचित प्रबन्ध किया जाय। इसके अलावा चिकित्सालयों पर चिकित्सकों व स्टाफ की उपस्थिति के साथ-साथ पर्याप्त दवाओं व एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता बनाये रखी जाय। उन्हांेंने नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिला मजिस्टेªटों व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अपेक्षित कार्यवाही सहित निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






