बहराइच 12 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शान्ति शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज शिवगढ रिसिया, राजकीय हाईस्कूल चाकूजोत, माण्टेसरी हायर सेकेण्डरी स्कूल मेवातीपुरा बहराइच, नाज मेमोरियल गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बहराइच, टीबीएस किसान इण्टर कालेज जरवल, राजकीय हाईस्कूल भोपतपुर बहराइच, आचार्य रमेश चन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज रूपईडिहा, रमावती हायर सेकेण्डरी स्कूल रसूलपुर सरैया, शीतला देवी इण्टर कालेज विश्वनाथगांव रायबोझा, सारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमवा मौलवी, मां पार्वती देवी इण्टर कालेज बर्दहा शिवपुर, नत्थूलाल मेमोरियल गल्र्स इण्टर कालेज रूपईडिहा, नन्द इण्टर कालेज पहुंचकट्टा, पं विशाल शुक्ल इण्टर कालेज बौंवा बाजार हुजूरपुर सहित अन्य विद्यालयों मंे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा विद्यालयों मंे संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगता का आयोजन किया गया और संचारी रोग के सम्बन्ध मंे जानकारी भी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






