बहराइच 09 अक्टूबर। दुर्गा पूजा/दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद वासियों के जान-माल सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा स्थापना हेतु लगाये जाने वाले पण्डालों को विद्युत तारों के नीचे न लगाया जाय तथा किसी भी दशा में पण्डालों की ऊचाई 03 मी. से कम न हो। उन्होंने बताया कि यह पण्डाल रेलवे लाइन, बिजली के सब स्टेशनों तथा चिमनी या भट्टी से कम से कम 15 मी. की दूरी पर ही लगाया जाय तथा प्रत्येक पण्डाल में कम से कम 02 रास्ते इस प्रकार रखे जायं कि किसी भी व्यक्ति को पण्डाल से बाहर निकलने के लिए 15 मी. से अधिक न चलना पडे़। उन्हांेने बताया कि पण्डाल को बनाने में सिन्थेटिक सामग्री से बने कपड़े, रस्सी व अन्य ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नही करना चाहिए यदि कपड़े इत्यादि का प्रयोग किया जाता है तो उसे अग्निरोधक घोल में डुबोकर ही प्रयोग करना चाहिए। उन्हांेने बताया कि अग्निरोधक घोल अमोनियम सल्फेट 04 भाग, अमोनियम कार्बोनेट 02 भाग, बोरेक्स 01 भाग, बोरिक एसिड 01 भाग, फिटकरी 02 भाग तथा पानी 33 भाग से बनाया जा सकता है। पण्डालों की विद्युत व्यवस्था लाइसेंस धारी ठेकेदारों तथा अनुभवी कारीगरों द्वारा की करायें, पण्डालों के अन्दर विद्युत तारों के जोड़ों को टेप द्वार अच्छी प्रकार से ढक देना चाहिए तािा विद्युत का कोई भी सर्किट बल्ब, ट्यूबलाइट आदि पण्डाल के किसी भी भाग से 15 मी. दूर होना चाहिए तथा हाइड्रोजन लाइट का प्रयोग किसी भी दशा में न करें। श्री शर्मा ने बताया कि पण्डाल के अन्दर ग्स भट्टी, जनरेटर, ज्वाला इत्यादि का प्रयोग कदापि न करें। पूजा-अर्चना हेतु हवन इत्यादि करने के दौरान ज्वाला को अत्यन्त सावधानी पूर्वक जलाया जाना चाहिए तथा जब तक ज्वाला पूर्ण रूप से बन्द होकर ठण्डी न हो जाये उस स्थान पर अत्यन्त ही सतर्कता बरतें। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक पण्डाल में 200 ली. पानी के 02 ड्रम तथा 05-10 बोरी सूखे रेत अवश्य रखें तथा कम से कम 02 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए पण्डाल में कोई अग्निकाण्ड होने पर सूखे रेत तथा पानी की मदद से अग्निशमन कार्य करें। साथ ही पटाखे इत्यादि का प्रयोग तथा पटाखों का भण्डारण पण्डालों में कदापि न किया जाय तथा पण्डाल पूर्ण रूप से धूम्रपान निषेध घोषित करें। उन्होंने बताया कि किसी भी अग्निकाण्ड होने पर अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन, बहराइच के दूरभाष नम्बर 05252 232111, मो.न. 9454418331 व 100 तथा फायर स्टेशन नानपारा मो.न. 9454418332 व 100 पर सूचित करें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






