बहराइच 08 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ज्ञान विद्या मंदिर हुजूरपुर, एआरसी इण्टर कालेज शान्तीनगर बाबागंज, राम रहीम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज, राजेन्द्र प्रताप सिंह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चंदनापुर खैराबाजार, राम प्यारे इण्टर कालेज बाबागंज सहित अन्य विद्यालयों मंे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं मतदान के महत्व के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा बच्चों द्वारा ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखाओ, वोटर कार्ड सभी बनवाओ’, ‘हर मतदाता की जिम्मेदरी, डाले वोट सभी नर नारी’, ‘प्रजातन्त्र के तुम रखवारे, कर मतदान बनो जन-जन के सहारे’ जैसे अनेक स्लोगन छात्र-छात्राओं ने लिखे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






