बहराइच 04 अक्टूबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिला डिग्री कालेज बहराइच, किसान डिग्री कालेज बहराइच तथा महाराज सिंह इण्टर कालेज के एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 के छात्र व छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने निर्वाचन में सहभागिता के लिए समाज को जागरूक करने हेतु युवा पीढ़ी के दायित्वों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को बताया गया कि अपने परिवार के सभी अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें और निर्वाचन में प्रतिभाग जरूर करें। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव द्वारा मतदाताओं के अधिकार व कर्तव्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाचार्य तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






