बहराइच 03 अक्टूबर। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत गठित समूह की महिलाओं द्वारा ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत 13 विद्यालयों में स्टूडेंट्स सोलर एम्बेसडर कार्यशाला का आयोजन कर 3400 बच्चों को लैंप बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा बच्चों द्वारा तैयार किये गये लैंप का वितरण भी किया गया। यह जानकारी देते हुए डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं आईआईटी मुंबई व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 70 लाख सौर ऊर्जा लैंप योजना चलाई जा रही है। योजनान्तर्गत समूह की महिलाओं द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों को स्टडी सौर ऊर्जा लैम्प स्टूडेंट्स सोलर एम्बेसडर कार्यशाला के तहत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य था कि स्कूल जाने वाले बच्चांे को एक नया हुनर मिले जिससे उनके जीवन में कौशल का विकास हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






