लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड पर घिरी सरकार के खिलाफ राज्य मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने मीडिया में छपी खबरों के आधार पर मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। आपको बता दें कि हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार की देश भर में निंदा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






