(रिपोर्ट :सिराज अहमद )उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जैसवाल के गृह जनपद बहराइच में बच्चो को विद्यालयों में शिक्षा की जगह घास नोचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मामला जनपद के महाराज सिंह इंटर कालेज के पीपल चौराहे पर स्थित विद्यालय का है जहा पर गाँधी जयंती की तैयारियों में जुटे अध्यापकों ने पढ़ने आये बच्चो से विद्यालय परिसर में लगी घास और गन्दगी की सफाई कराते हुए कैमरे में कैद हुए है। सोचने की बात है की जब स्कुल समय में बच्चो से घास नुचवाई जायगी और सफाई करवाई जाएगी तो
पढाई कब और किस टाइम कराइ जाएगी? या फिर आम जनता यह मानले की सीएम योगी के शिक्षा सम्बंधित सभी दावे हवा हवाई है। जब शिक्षा मंत्री के आवास से कुछ दुरी पर ही विद्यालयों में पढाई की जगह घास नुचवाई जाएगी तो प्रदेश के अन्य जनपदों के विद्यालयों का हाल क्या होगा?
बतातें चले की इस विद्यालय में पढाई के नाम पर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और प्रशासन चुप चाप सब देख कर अनजान बने हुए है। आपको बता दे कि इस विद्यालय में मानक अनुसार कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है कहने को तो यहाँ सब फ्री है पर एड्मिसन तक के पैसे यहाँ वसूले जाते है। कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि यहाँ पढाई ढंग से नहीं हो रही है विद्यालय में अधितर समय अध्यापक गप सटॉकी में ही लगे रहते है कक्षा में तो कभी कभी दिखाई देते है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी तरह से सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाया जायेगा या फिर अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कुछ करेंगे भी?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






