नगरवासियों को अब जल्द ही जाम के झाम से मुक्ति मिलने जा रही है। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव एवं एसपी लल्लन सिंह ने जाम की समस्या से निजात दिलाने का खाका खींच लिया है। संभावित है कि आगामी 01 अक्टूबर से शहर में जाम का कारण बन रहे बेतरतीब अवैध ढंग से सड़कों पर खड़े किए जा रहे वाहन व दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की जाएगी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय की आयोजित बैठक में डीएम ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाया है। जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि महानगरों की तरह ही गोण्डा में अम्बेडकर चैराहे से लेकर बलरामपुर रोड पुल तक सड़कों पर जाम लगाने वाले अवैध ढंग से सड़को पर या गलत पार्किंग किए गए दो पहिया व चार पहिया वाहनों को यातायात पुलिस व नगर पालिका गोण्डा द्वारा क्रेन से उठवाकर कोतवाली नगर अथवा डीएम एसपी द्वारा निर्धारित स्थल पर जमा करा दिया जाएगा। यातायात पुलिस और नगरपालिका कर्मियों द्वारा अवैध पार्किंग में पकड़े वाहनों का चालान काट कर जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही इस पर अमल कर जाम के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। स्थानीय निकाय की बैठक में यह भी निर्णय हुआ को नगर के नालों को साफ करने के लिए सीवर गेटिंग मशीन भी क्रय की जाएगी जिससे नगर के सभी छोटे-बड़े नाले साफ किए जा सकेगें। बैठक में ईओ करनैलगंज की तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने ईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यशैली सुधार लें और गुणवत्तापूर्ण काम कराएं। करनैलगंज में पेयजल पाइप योजना के तहत जल निगम द्वारा पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न कराने पर डीएम ने बैठक में जल निगम के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई तो बताया गया कि ठेकेदार मनमानी करता है। डीएम ने काम करा रहे ठेकेदार की जमानत जब्त करने के आदेश एक्सईएन जल निगम को दिए हैं। ईओ नगर पालिका परिषद गोण्डा को आदेश दिए कि शहर में जगह-जगह बड़े कूड़ेदान रखवाएं तथा अभियान चलाकर सफाईकर्मियों के माध्यम से शहर की नालियों, खुले स्थानों, प्रमुख स्थलों पर पड़ी विजबिल प्लास्टिक को बिनवा लें जिससे शहर साफ-सुथरा दिखाई दे। बैठक में नगर पंचायत परसपुर को छोड़कर सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों के प्रस्तावों पर डीएम द्वारा अनुमोदन कर दिया गया जबकि नगर पंचायत परसपुर द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर पुनः समीक्षा एवं आगणन करने के निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष डा0 सतेन्द्र सिंह, ईओ नपाप गोण्डा, ईओ नगर पंचायत कटरा बाजार, ईओ नगर पंचायत मनकापुर, ईओ नपाप करनैलगंज, ईओ नगर पंचायत खरगूपुर, ईओ नपाप नवागंज बलवीर यादव सहित जल निगम के अधिकारी तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






