बहराइच 30 सितम्बर। शनिवार की देर रात्रि दुधवा के फील्ड डायरेक्टर रमेश कुमार पाण्डेय ने कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर मोतीपुर रेंज के बीट संख्या 29 एंव ककरहा रेंज के हंसुलिया बीट में ट्रांज़िक्ट लाइन का निरीक्षण कर मौजूद वनाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं की गणना कार्य कार्य त्रुटिरहित ढंग से सम्पादित किया जाय। ट्रांज़ेट लाइन सर्वे के दौरान श्री पाण्डेय ने मौजूद वनाधिकारियों एवं वनकर्मियों पशुओं की गणना के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी तथा अपने अनुभव भी साझा किये। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देश पर वर्तमान समय में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बाघ गणना के आंकलन का अभ्यास चल रहा है जिसके अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर एंव उत्तर खीरी वन प्रभाग के वनकर्मियों को विश्व प्रकृति निधि (डब्लू.डब्लू.एफ.) द्वारा मोतीपुर ईको पर्यटन परिसर में बाघ एंव शाकाहारी वन्य पशुओ की गणना का प्रशिक्षण दिया गया है। फील्ड डायरेक्टर श्री पाण्डेय ने वनाधिकारियों को निर्देश दिया कि वन जीवों की गणना के समय कैमरों की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाये। उन्होंने सभी वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि बणना की अवधि में वन क्षेत्र में अवैध घुसपैठ पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जाय साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निकटवर्ती गाॅवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक भी किया जाय ताकि बाघ गणना का बेहतर परिणाम मिल सके। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक 04 वर्ष के अन्तराल पर भारत सरकार के निर्देश पर बाघ गणना का कार्य होता है। इसी क्रम में कतर्नियाघाट में मांसाहारी वन्य पशुओ के उपस्थिति का आंकलन, शाकाहारी वन्य पशुओं की गणना, वनस्पतियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रैपिंग विधि से बाघ गणना का कार्य किया जायेगा जो कि 10 नवंबर तक चलेगा। इस कार्य मे डब्लू.डब्लू.एफ. तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट ज्ञान प्रकाश सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी मोतीपुर अवधेश कुमार पाण्डेय, वन्य जीव प्रतिपालक गिरिजापुरी यशवन्त, डब्लू.डब्लू.एफ. के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर खुर्शीद आलम, क्षेत्रीय वनाधिकारी ककरहा महेंद्र मौर्य, क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट पीयूष मोहन समेत वन विभाग के कर्मचारी एंव डब्लू.डब्लू.एफ. टीम के सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






