बहराइच 29 सितम्बर। जनपद बहराइच को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने तथा पालिथीन कैरी बैग का उपयोग पूर्णतः बन्द करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा चलाये जा रहे पालिथीन मुक्त बहराइच अभियान का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट परिसर में पालिथीन को पालिथीन बाक्स मंे डालकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि पालिथीन बाक्स नगर क्षेत्र के पब्लिक प्लेसों, कार्यालयों, कालेजों, दुकानों विशेषकर खाद्य पदार्थ के दुकानों सहित अन्य स्थानों पर लगाया जा रहा है। उन्हांेने सभी से अपील की कि आप स्वयं से प्रेरित होकर पालिथीन को बाक्स में डालें। साथ ही प्रशासन द्वारा चलाई जा रही पालिथीन मुक्त बहराइच मंे अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें जिससे जनपद को पालिथीन मुक्त बनाकर, स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके और बहराइच के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। स्वयंसेवी सगंठनों द्वारा उपलब्ध कराये गये डस्टबीन आदि की देखरेख नगर पालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पालिथीन मुक्त बनाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के 210 नोडल अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, दुकानों आदि के पास जाकर लोगों को पालिथीन कैरी बैग का प्रयोग न करने तथा पालिथीन कैरी बैग को बाक्स मंे डाले जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रखे गये डिब्बे में प्रतिबन्धित प्लास्टिक कैरी बैग डाला गया। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि प्रतिबन्धित पालिथीन कैरी बैग का प्रयोग न करें। प्रतिबन्धित कैरी बैग यदि किसी के पास उपलब्ध हो तो उसे पालिका द्वारा चिन्हित स्थानों पानी टंकी चैराहा, घण्टाघर चैराहा, डिगिहा तिराहा, केडीसी चैराहा, स्टीलगंज तालाब, छावनी चैराहा, चांदपुरा चैराहा, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, नगर पालिाक कार्यालय में रखे गये डिब्बों में डालें। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






