बहराइच 29 सितम्बर। ’’अन्तर्राष्ट्रीय बधिर दिवस’’ के अवसर पर स्वैच्छिक संस्था बाबा सुन्दर सिंह बधिर शिक्षा समिति के विद्यार्थियांे की जनजागरूकता रैली को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान बच्चों द्वारा ‘बधिर बच्चा बोलेगा, जग सारा डोलेगा’ के नारे लगाये गये। रैली का प्रमुख उद्देश्य समाज को जागरूक करना है कि ये बधिर बच्चे भी समाज के अहम अंग हैं, इन्हें किसी से कम नहीं आंकना चाहिए। बधिर बच्चो ने स्वयं द्वारा बनाई गयी पेंटिंग एवं कलाकृतियां जिलाधिकारी को भंेट की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बधिर बच्चों का उत्साह एवं आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया एवं सभी बच्चों को पेंसिल, स्केच पेन, स्केच बुक, बाल एवं फुटबाल भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम, बाबा सुन्दर बधिर शिक्षा समिति के प्रबन्धक डा. बलमीत कौर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






