बहराइच 29 सितम्बर। जनपद न्यायाधीश मो. असलम के कुशल नेतृत्व तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में बाबा सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय मंे दिव्यांग बच्चों के लाभार्थ सेवा/सहायता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं व उनकी समस्याओं का भी आॅकलन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जाटव द्वारा प्रत्येक कक्षा मंे स्वयं जाकर पठन-पाठन कार्य का जायज़ा लिया गया। साथ ही व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत बच्चों द्वारा बनायी गयी मोमबत्ती भी प्रदर्शित की गयी। श्री जाटव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर सम्भव विधिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






