बहराइच 27 सितम्बर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2018 की थीम ‘एक्सेसिबल इलेक्शन’ (सुलभ चुनाव) में अर्ह दिव्यांग व्यक्तियों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद स्तर तथा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया है कि सभी अर्ह दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत कराया जाय। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों की बूथवार मैपिंग करते हुए डाटा अपडेट किया जाय। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिव्यांगजन के आंकडे को अपडेट करते हुए उसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जाय। उन्हांेने निर्देश दिया कि ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराया जाय। साथ ही सुविधाजनक पोलिंग बूथ व मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए निर्बाध वातावरण तैयार किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूर्व में दिए गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक प्रभावी कार्यवाही पूर्ण कराई जाय। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रशिक्षण में विशेष रूप से सम्मिलित करते हुए निर्वाचन में दिव्यांगजनों के साथ पूरी संवेदना के साथ व्यवहार किया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अर्ह दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत कराये जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय जिससे सभी अर्ह दिव्यांग व्यक्ति अपना पंजीकरण करा सकें। उन्हांेने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए मतदाता के रूप में पंजीकरण, बूथों पर मतदान आदि के समय ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय कि दिव्यांग मतादाता बिना किसी असुविधा के निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा स्तरीय कमेटी से प्राप्त इनपुट्स के आधार पर कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाय। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु दिव्यांगजनों में से डिस्ट्रिक्ट आईकान नियुक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मंे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है, जिसमें छूटे हुए पात्र दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष रूप से प्रभावी से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की आवश्यकता है। मतदाता पंजीकरण के पश्चात दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु मतदान के पूर्व विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाय। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन तन्त्र से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन के प्रशिक्षण में यह अवश्य अवगत कराया जाय कि दिव्यांग मतदातों के साथ मतदान प्रक्रिया में पूरी मानवीय संवेदना के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के दौरान बताया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 2425058 है जिसमें पुरूष 1304684, महिला 1138195 व अन्य 144 है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13735 है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा 282-बलहा (अ.जा.) में कुल मतदाताओं की संख्या 349966 है जिसमें पुरूष 187084, महिला 162874 व अन्य 08 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1514 है। विधानसभा 283-नानपारा में कुल मतदाताओं की संख्या 332126 है जिसमें पुरूष 176952, महिला 155158 व अन्य 16 है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1541 है। विधानसभा 284-मटेरा में कुल मतदाताओं की संख्या 322319 है जिसमें पुरूष 172265, महिला 150026 व अन्य 28 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1621 है। इसके अलावा विधानसभा 285-महसी में कुल मतदाताओं की संख्या 323589 है जिसमें पुरूष 172891, महिला 150673 व अन्य 25 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2419 है। विधानसभा 286-बहराइच में कुल मतदाताओं की संख्या 358635 है जिसमें पुरूष 191301, महिला 167307 व अन्य 27 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2071 है। विधानसभा 287-पयागपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 365734 है जिसमें पुरूष 194995, महिला 170715 व अन्य 24 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2409 है। विधानसभा 288-कैसरगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 372689 है जिसमें पुरूष 198517, महिला 174160 व अन्य 12 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2160 है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपरजिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, नानपारा सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज पंकज कुमार, महसी कंचन राम, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, ईओ नगर पालिका बहराइच पवन कुमार, रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, बीएसए एसके तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, दिव्यांग प्रतिनिधि एलपी मिश्रा व कु. शबा बानो मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






