बहराइच 27 सितम्बर। कारपोरेट सोशल रिसपान्सबिलिटी (सीएसआर) के आधार पर बहराइच नगर के सौन्दर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद के कारपोरेट सेक्टर से की गयी अपील पर बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कलेक्टेªट, जिलाधिकारी आवास, महिला थाना, उद्योग भवन, सिविल लाइन क्षेत्र में अधिकारियों के आवासों, महाराज सिंह इण्टर कालेज, पुलिस लाइन, डिगिहा क्षेत्र, गोण्डा व बलरामपुर रोड सहित नगर के अन्य प्रमुख स्थानों एवं क्षेत्रों में स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य इत्यादि की जन जागरूता से सम्बन्धित आकर्षक स्लोगनों की सुन्दर एवं कलात्मक वाल राईटिंग कराया गया। बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बृजमोहन मातन हेलिया ने बताया कि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा बहराइच नगर के सौन्दर्यीकरण की अपील पर वाल राईटिंग कार्य में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, महामंत्री शीतल अग्रवाल व दीपक सोनी दाऊ जी, नगर अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर के अन्य क्षेत्रों में भी कराये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






