बहराइच 26 सितम्बर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सभा राज के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी आगामी 03 माहों अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर में आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर, कोतवाली देहात के लिए बीडीओ चित्तौरा, दरगाह शरीफ के लिए नायब तहसीलदार सदर, रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया, विशेश्वरगंज के लिए तहसीलदार पयागपुर, रानीपुर के लिए चकबन्दी अधिकारी सदर, पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर, फखरपुर के लिए तहसीलदार (न्यायिक) कैसरगंज, हुजूरपुर के लिए तहसीलदार कैसरगंज, जरवलरोड के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज, रामगाॅव के लिए बीडीओ महसी तथा हरदी के लिए बीडीओ शिवपुर को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार थाना बौण्डी के लिए बीडीओ तजवापुर, खैरीघाट के लिए तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा, रूपईडिहा के लिए तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज, कोतवाली मूर्तिहा के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), मोतीपुर के लिए चकबन्दी अधिकारी नानपारा तथा सुजैली के लिए बीडीओ मिहींपुरवा को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है। थाना समाधान दिवस में किसी प्रकार की शिथिलता न होने पाये इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर सुचारू रूप से समाधान दिवस की कार्यवाही को सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्टेªट/अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण द्वारा भी कम से कम दो-दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के अंकन के लिए प्रत्येक थाने पर ‘‘समाधान दिवस’’ की पंजिका रखी जायेगी। जिसको जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक या अपर जिला मजिस्टेªट व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अवलोकन किया जायेगा। थाना समाधान दिवस पर किसी समस्या का संतोषजनक निस्तारण हो जाने पर शिकायतकर्ता से निस्तारण आख्या पर संतुष्टि स्वरूप प्रमाण पत्र/हस्ताक्षर लिये जायेंगे और मोबाइल/दूरभाष नम्बर भी नोट किया जायेगा तथा प्रत्येक निस्तारित मामले की प्रविष्टि जी.डी. में की जायेगी ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त पूर्व प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। ऐसे मामले जिनका निस्तारण नहीं हो सकेगा वह आगामी थाना समाधान दिवस में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






