वर्षा ऋतु समाप्ति के पश्चात शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। आयुक्त श्री ओझा ने स्पष्ट चतावनी दी है कि यदि उनके औचक निरीक्षण में किसी भी जिला अस्पताल, सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गन्दगी या अव्यवस्था पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए हैं कि मण्डल के सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को साफ-सुथ्रा रखा जाय। इसके लिए सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने-अपने जिला अस्पतालों महिला एवं पुरूष का स्वयं नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय परिसर की समुचित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार सभी सीएमओ भी अपने जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रोंख् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों, को निर्देशित करें कि वे अपने केन्द्र के अन्दर एवं परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा सीएमओ प्रतिदिन किसी न किसी स्वास्थ्य केन्द्र का औचक स्थलीय निरीक्षण कर वहां की स्थिति रिपोर्ट उन्हें देगें तथा व्यवस्था की सुनिश्चित कराएंगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






