बहराइच 24 सितम्बर। जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2018 की थीम ‘एक्सेसिबल इलेक्शन’ (सुलभ चुनाव) के सम्बन्ध में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद स्तर पर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। उन्हांेने बताया कि जनपद स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा. उस्मान प्रवक्ता ठा.हु.सिंह किसान स्ना. महा विद्यालय/स्वीप कोआर्डिनेटर, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच, एलपी मिश्रा प्रबन्धक हेल्प फाउण्डेशन, कु. बशा बानो जिला दिव्यांग बन्धु समिति मंे नामित दिव्यांगजन व अशोक कुमार सैनी, दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत चयनित दिव्यांगजन कमेटी के सदस्य होगे। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित कमेटी के अध्यक्ष सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे जबकि सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्डों में तैनात सहा.वि.अधि. (स.क.)/सुपरवाइजर (स.क.), सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्डों में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्डों में तैनात खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र की निकाय के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत कमेटी के सदस्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






