बहराइच 24 सितम्बर। पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर 25 सितम्बर 2018 को अन्त्योदय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में उ.प्र. कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के तहत राजकीय आईटीआई बहराइच में ”अन्त्योदय दिवस“ का आयोजन किया गया है, जिसमें कौशल विकास मिशन अन्र्तगत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण, जाॅब आॅफर वितरण तथा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिला समन्वयक तथा प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अबरार हुसैन ने बताया कि अन्त्योदय दिवस के उपलक्ष्य में 25 से 29 सितम्बर 2018 तक विभिन्न स्थलों जैसे- विद्यालयों के निकट, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, ब्लाकों व रेलवे स्टेशनों के सामने जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर की स्थापना, कौशल पंजी एप्स/पोर्टल के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों का पंजीकरण, कौशल पंजी व कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार, लक्षित समूह तक संदेशों के माध्यम से प्रचार अभियान, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण, कार्यक्रम के दिन नियुक्ति पत्रों का वितरण, प्रशिक्षण प्रदाताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित करना एवं उनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु बेस्ट प्रेक्टिस को साझा करना, नियुक्ति हेतु बाहर जा रहे प्रशिक्षणार्थियों को सहायता उपलब्ध कराना आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। एमआईएस मैनेजर खजांची लाल यादव ने बताया कि अन्त्योदय दिवस के अवसर पर उ.प्र. कौशल विकास मिशन अन्तर्गत स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों बाबागंज, महराजगंज तथा विशेश्वरगंज पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं तक कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में प्रचार-प्रसार करना है जिससे अधिकाधिक पात्र एवं इच्छुक युवाओं को सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके। जनपद में कार्यरत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, उ.प्र. कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से विभिन्न जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






