यूपी के श्रावस्ती जिले में रविवार सुबह जमुनहा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव (42) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक दारोगा मनोज कुमार चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हरधन गांव का रहने वाला था.घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार यादव जमुनहा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात थे. आज सुबह मुहल्लों वालों ने घर से खून निकलने की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर देखा तो खून से लथपथ शव मनोज कुमार का पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर बरामद की है. वहीं कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौत की सूचना मिलते ही दारोगा के घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल खुदकुशी करने के पीछे क्या वजह थी उसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






