बहरइाच 22 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा पखवारा अभियान अन्तर्गत राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने शुक्रवार को देर शाम विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम कमोलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती जायसवाल ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं की सुनवाई की और निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चैपाल के दौरान श्रीमती जायसवाल को ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड में संशोधन, नये राशन कार्ड बनवाये जाने सहित अन्य समस्याओं को अवगत कराया गया। जिसपर राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर को एक सप्ताह के अन्दर ग्रामवासियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, जिलामंत्री जय प्रकाश शर्मा, शिवम जायसवाल, बीएसए एसके तिवारी, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सप्लाई इंसपेक्टर विमल गुप्ता सहित ओम शुक्ला, अयोध्या प्रसाद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, प्रधान संतोष त्रिपाठी, माधव राम पाण्डेय व भारी संख्या मंे ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






