गजाधरपुर बहराइच: फखरपुर ब्लाॅक क्षेत्र की सीएम योगी के संभावित दौरे से गड्ढा मुक्त हो रही सड़कों पर जहां कल तक सरकारी मशीनरी की जोरदार हलचल दिखाई दे रही थी वहीं दौरा स्थगित होते ही मरम्मतीकरण के काम में लगे कर्मी मशीनें लेकर रातोंरात भाग खड़े हुए। गजाधरपुर से ग्राम पंचायत टेंडवा अल्पी मिश्र होते हुए कचना सलारपुर, उमरी जाने वाली सड़क वर्षाें से बदहाल की स्थिति में थी। सड़क के गड्ढों से राहगीरों का चलना भी दुश्वार था। जिसको लेकर राममोहन सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। योगी जी क 19 सितंबर को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार से ही सड़क की मरम्मत का काम जोर शोर से शुरू करा दिया था। मशाीनें भी काम पर लगा कर दो चार गडढे बराबर करा दिए गए। इससे लोगों को सड़क की हालत बेहतर होने की उम्मीद जगी थी। मगर बुधवार को दौरा स्थगित होने की खबर मिलने के बाद सुबह होते ही न सड़कों पर मशीनें नजर आईं और न ही कोई कर्मी सड़को की बदहाल हालत को जस का तस छोड़कर मशीनों के साथ पलायन कर गए ठेकेदार। ग्रामीणों ने दैनिक जागरण को दिया लिखित शिकायती पत्र।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






