बहराइच 19 सितम्बर। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि किसानों को क्रय व विक्रय के तरीकों व नियमों की जानकारी दी जाय ताकि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति भी योजना का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ योजना अन्तर्गत धान क्रय किया जाना है। शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों का धान क्रय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत खरीद में लापरवाही बरतने वाली एजेन्सियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि धान क्रय हेतु शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य के सम्बन्ध में किसानों के मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सभी सूचित किया जाय ताकि अधिक से अधिक किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य की जानकारी प्राप्त हो सके और उसका लाभ उठा सकें। उन्हांेने कहा किसानों द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों को तत्परता के साथ निस्तारण कराया जाय। साथ किसानों को सम्बन्धित तहसील अन्तर्गत उप जिलाधिकारी का सीयूजी नम्बर अवश्य नोट कराया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसान अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए निस्तारण करा सकें। किसान दिवस के दौरान प्रगतिशील किसान अतुल सिंह व लालता प्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि लौकना तथा बौड़ी फतेउल्लाहपुर में स्थापित नलकूप काफी दिनों से खराब है इस सम्बन्ध जिलाधिकारी ने अधि.अभि. स.न.ख तृृतीय तथा अधि.अभि. नलकूप को निर्देश दिया कि तत्काल मौका मुआयना करते हुए नलकूप को चालू कराया जाय। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति स्तर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को आगामी रबी सीजन के फसल बीमा के सम्बन्ध मंे किसानों को जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिया। उप निदेशक कृषि ने उपस्थित किसानों को बताया कि रबी 2018-19 में गेहूं, मसूर एवं राई/सरसो फसल अधिसूचित की गयी है। जिसपर प्रति हेक्टेयर 01.50 प्रतिशत प्रीमियम की धनराशि उपलब्ध कराकर अपनी फसल का बीमा सम्बन्धित नजदीकी बैंकों एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि अथवा कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करा सकते हैं। हि.यू.वा. के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह व राजन सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी कम्पनी द्वारा एसएमएस के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराये जाने को कहा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने बीमा कम्पनी को बाढ़ आपदा व सामान्य दिनों में भी जनपद के समस्त किसानों को एसएमएस के अतिरिक्त पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिससे किसानों को वर्षा के साथ-साथ बाढ़ आपदा/ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक कारणों से फसल क्षति की दशा में बीमा का लाभ उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित किसानों से खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में अपनी उपज विक्रय हेतु पोर्टल पर पूर्व में ही पंजीकरण कराने को कहा। जिससे किसानोंको धान विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्हंेाने जिला खाद एवं विपणन अधिकारी एवं सचिव मण्डी को अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया। किसान विवेकानन्द मिश्र ने लौकाही, मिहींपुरवा में गन्ना व धान क्रय केन्द्र संचालन करने की मांग की। इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी को सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये। किसान दिवस के दौरान ई-नाम के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि द्वारा ई-नाम के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को फसल खरीद, बिक्री आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. आरके पाण्डेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन सहकारिता नवीन चन्द्र शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा परशुराम कुशवाहा, राम केवल गुप्ता, राम फेरन पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा, अवध राम गिरी, ओंकार नाथ पाण्डेय, जगदेव प्रसाद मौर्य, शिवशंकर सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, धीरज सिंह, अनुरूद्ध यादव, देश राज पाण्डेय, अजय पाल सिंह, ननकऊ, बाबादीन, मिथिलेश सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






