बहराइच 19 सितम्बर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किये जाने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि फैसिलेटर की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा दें। साथ ही जो फैसिलेटर अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किये हैं ऐसे फैसिलेटरों को प्रशिक्षण प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्हांेने समस्त बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि फैसीलेटर व रोजगार सेवकों के साथ एक साप्ताहिक बैठक अवश्य करें। उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर से ग्राम पंचायत विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की नियोजन प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने हेतु 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2018 के मध्य पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ग्राम सभा की खुली बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित करायी जाय। साथ ही आयोजित होने वाले बैठकों की वीडियोग्राफी भी करायी जाय। उन्होंने कहा कि बिना वीडियोग्राफी की कोई भी ग्रामसभा की खुली बैठक की कार्यवाही स्वीकार नही की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजना के सम्बन्ध मंे जिला स्तरीय कमेटी की बैठक करायी जाय। उन्हांेने कहा कि ग्राम सभा की बैठक में ग्राम विकास विभाग द्वारा मिशन अन्त्योदय अन्तर्गत करये गये ग्राम पंचायतों के सामाजिक आर्थिक स्थिति के अनुसार स्थानीय आवश्यकताओं एवं समस्याओं का उचित आंकलन किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजना/जीपीडीपी तैयार करने के सम्बन्ध मंे निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु प्रचार प्रसार एवं जन-जागरूकता का कार्य किया जाय। ग्राम सभा की बैठक के आयोजन एवं उसमें अधिकारी/कार्मियों की उपस्थिति की समय सारणी निर्गत करना, सार्वजनिक स्थल पर वार्षिक कार्ययोजना/जीपीडीपी एवं अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सूचना-पट्टिका/बोर्ड लगाये जाने 31 मार्च 2019 तक अन्तिम रूप से अनुमोदित कार्ययोजना को प्लान-प्लस पर अपलोड कराया जाय। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, बीएसए एसके तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्त, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, डीपीआरओ केबी वर्मा, अधि.अभि. जल निगम आरबी राम, खण्ड विकास अधिकारीगण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






