बहराइच में विद्युत विभाग के जेई संघ ने अपनी कई माँगों को लेकर बहराइच के हॉस्पिटल चौराहा स्थित अधीक्षण अभियन्ता के कार्यालय पर धरना दिया.साथ ही जेई संघ ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन को अधीक्षक अभियन्ता सीपी यादव को सौपा व जल्द ही माँगें पूरी करने की लगाई गुहार
वंही जेईयों का धरना प्रदर्शन का अनूठा तरीका जनता को समस्या न इस बात का ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के बाद कर रहें है धरना.वंही अधीक्षक अभियन्ता ने भी जेई संघ से ज्ञापन ले दिया उनकी मांगों को ऊपर तक जल्द से जल्द पहुचाने का आश्वासन.22 सितम्बर को जेई संघ अपनी मांगों को लेकर करेगा भूख हड़ताल.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






