बहराइच। इन दिनों पूरे जिले में गणेश पूजा महोत्सव की धूम मची हुयी है। पूरा जनपद भगवान गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है। बीतीरात नगर के गणेश पूजा पंडाल बहराइच के राजा बशीरगंज में गणेश जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दिल्ली से आये प्रसिद्ध बॉलीवुड प्ले बैक गायक तरुण सागर के गीतों पर गणेश भक्त थिरकते नजर आए। इतना ही नही मंच पर मौजूद प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल भी अपने को रोक नही पायी और तरुण सागर के गीत ‘पागलों में गिनती होनी चाहिए’ पर झूम झूम कर नाची। श्रोता और गणेश भक्त जहाँ तरुण सागर के गीतों में गोता नजर आते दिखायी पड़े वही मंत्री अनुपमा के नृत्य ने हजारों लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत तरुण सागर ने अपने गीत ‘बनाएंगे मंदिर कसम राम की खाते है,प्राणों से प्यारा है अवधपुरी का धाम’ गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी बीच मंच से अपने संबोधन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि उपस्थित गणेश भक्त झूमझूम कर गाएं बनाएंगे मंदिर। उन्होंने कहा कि बहराइच के राजा की कृपा होगी तो बहुत जल्दी अयोध्या में राममंदिर जरूर बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि बहराइच की धरती पर उन्होंने जन्म लिया,कर्मभूमि भी यही है। बहराइच के लोग भक्तिभाव के साथ गजानन को बुलाते है,रिझाते है,उनके सामने झूमते है,नाचते है। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के मानचित्र में बहुत जल्दी ही पावन धाम के रूप में बहराइच स्थान पाएगा उसमें सबसे बड़ा नाम लिखा जाएगा बहराइच के राजा का। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के पदाधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को अंग वस्त्रम प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। उसके साथ ही मंत्री के प्रतिनिधि व पुत्र शिवम जायसवाल व उनके पति अशोक जायसवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश गुप्ता,संरक्षक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,गायक रवि गुलशन व समिति के अध्यक्ष मनीष रस्तोगी को भी अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। दिल्ली से आयी अघोरियों के नाथ झांकी पार्टी द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें गणेश वंदना, शिव पार्वती नृत्य,राधा कृष्ण लीला,सुदामा चरित्र का विशेष रूप से प्रदर्शन हुआ जिसे देखकर श्रोता मन्त्रमुग्ध हो गए। बॉलीवुड सिंगर तरुण सागर ने अपने प्रसिद्ब गीत ‘करो विजय तिलक की तैयारी आ गए भगवा धारी’ तथा अब तो मन्दिर बन के रहेगा,कर की तैयारी,आ रहा है वो समय,जब देखेगी दुनिया सारी’ एवं ‘अघोरियों के नाथ भोले शिव शंकर भंडारी’ गीतों से पूरा पंडाल झूम उठा। कार्यक्रम को तरुण सागर के साथी कलाकार अभिषेक,तान्या शुक्ला ने भी बेहतरीन गीतों से श्रोताओं को भोर तक जोड़े रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय रस्तोगी (पप्पू),संरक्षक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष मनीष रस्तोगी,आकाश सोनी, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, प्रवक्ता विनोद श्रीवास्तव (अखिलेश),आलोक कोहली, शिवाराज गुप्ता, अखिलेश यादव, गौरव अग्रवाल, श्याम शुक्ला, नितीश रस्तोगी, शुभम सोनी, मुकुल रस्तोगी, आदित्य शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवेंद्र त्रिपाठी, अंकित जालान, विनय रस्तोगी, राहुल गौड़, हिमांशु गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह, रमेश जायसवाल, आयुष अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






