बहराइच 17 सितम्बर। नगर क्षेत्र अन्तर्गत श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट राम सुरेश वर्मा द्वारा विसर्जन स्थल पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है। अपर जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार झिंगहाघाट विसर्जन स्थल पर उप जिलाधिकारी सदर मो.न. 9454416033, तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 व अधि. अधि. नगर पालिका परिषद मो.न. 9918063099 तथा गोलवाघाट विसर्जन स्थल पर नायब तहसीलदार सदर मो.न. 9839657332 व जिला पंचायत राज अधिकारी मो.न. 9455107987 तैनात रहेंगे। उन्होंने विसर्जन स्थल पर तैनात समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विसर्जन की समाप्ति तक पुलिस अधिकारियों से बराबर सम्पर्क रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने की सूचना नगर मजिस्टेªट व अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






