बहराइच 15 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, कैसरगंज, मिहींपुरवा, पयागपुर, नानपारा, रूपईडिहा व रिसिया को निर्देश दिया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय के पूर्व अनिवार्य रूप से कृषकों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ पंजीकरण सम्बन्धी नमूना के अनुरूप पोस्टर छपवाकर अपने नियंत्रणाधीन मण्डी के गेट पर फ्लैक्सी बैनर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय के पूर्व कृषक को पंजीकरण कराने व पंजीकरण सम्बन्धी नमूना के अनुरूप पोस्टर छपवाकर, मण्डी गेट पर फ्लैक्स बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






