बहराइच 15 सितम्बर। छठी और सातवीं को निकलने वाले आलम व दुलदुल के जुलूसों को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार छठवीं मोहर्रम को बागवानी नाजिरपुरा से निकलने वाले जुलूस के लिए तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा मो.न. 9454416038 एवं लोनिवि अवर अभियन्ता रवीन्द्रनाथ यादव मो.न. 9451650640 प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक, लो.नि.वि. (प्रा.ख.) सहा.अभि. श्याम मो.न. 9453586700 व लोनिवि अवर अभियन्ता बृजेश कुमार वर्मा मो.न. 9450383856 सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक तथा सहा.अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. शशिकान्त यादव मो.न. 9935901881 व वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) विकास श्रीवास्तव मो.न. 9415072725 रात्रि 02 बजे से जुलूस की समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा उप जिला मजिस्टेªट, सदर मो.न. 9454416033 जोनल मजिस्टेªट होंगे। छठवीं मोहर्रम का जुलूस 17 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे बागवानी नाज़िरपुरा से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों (पीपल तिराहा, बिसातखाना, बड़ीहाट, छोटी बाज़ार) होता हुआ 18 सितम्बर को 09ः00 बजे अपने उद्गम स्थल पर पहुॅच कर समाप्त होगा। सातवीं मोहर्रम को दुलदुल हाउस नाज़िरपुरा से निकलने वाले दुलदुल जुलूस के साथ प्रोबेशन अधिकारी मो.न. 9648772692 व अवर अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. पंकज सिंह मो.न. 8090871515 18 सितम्बर को सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक, नायब तहसीलदार सदर राम चेत विश्वकर्मा मो.न. 9839657332 व अवर अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. समरजीत मो.न. 9456250244, 19 सितम्बर को रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक, खान निरीक्षक विकास सिंह मो.न. 8887534798, अवर अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. जय प्रकाश सिंह मो.न. 8004026757, 19 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक तथा अवर अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. चन्द्र प्रताप मो.न. 9450427175 व अवर अभि. प्रा.ख. दयाराम त्रिलोकी दास मो.न. 9451719159, 19 सितम्बर को सायं 06ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव मो.न. 9454416037 जोनल मजिस्टेªट होगंे। समस्त तैनात मजिस्टेªट अपने-अपने तैनाती क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने की सूचना भी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






