शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार 09 अदद मोबाईल चोरी के बरामद।
जनपद बहराइच में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में चोरी की घटित घटनाओं के खुलासे व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेश श्री सभाराज पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा निरीक्षक जय नरायन शुक्ल स्वाट टीम प्रभारी को दिया था। उक्त निर्देशन के अनुपालन मे श्री अजय प्रताप पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्ग दर्शन मे आज दिनांक 15.09.2018 को शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त 1. सुगुनू पुत्र बिलऊ निवासी सराय मेहराबाद थाना रामगांव जनपद बहराइच को शिवनगर तिराहे पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना कोतवाली देहात मे पंजीकृत मु0अ0स0- 308/18 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित 02 अदद मोबाईल फोन तथा विभिन्न जगहो से बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन से चोरी किये 07 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पिछले कई महिनों से घरो, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से चोरी किये थे जिन्हे नेपाल मे बेचने जा रहा था। नाम पता अभियुक्तः-
1. सुगनू पुत्र बिलऊ निवासी सराय मेहराबाद थाना रामगांव जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरणः –
1. सैमसंग गैलेक्सी आन 7
2. एम आई रेडमी वाई 2
3. वीवो 51 एल
4. ओपो ए 37
5. ओपो एफ 1
6. एमआई ए 12
7. जीओ मोबाईल
8. नोकिया 1010
9. माइक्रोमैक्स क्यू 4311
10. एक अदद चाकू
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0-308/18 धारा 380 भादवि
2. मु0अ0सं0-356/18 धारा 41/411 भादवि
3. मु0अ0सं0-357/18 धारा 4/25 आर्मस एक्ट
गिरफ्तारी टीमः-
1. निरी0 जयनरायन शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम बहराइच
2. का0 काजी अफजाल अख्तर स्वाट टीम बहराइच
3. का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच
4. का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच
5. का0 सुनील यादव स्वाट टीम बहराइच
6. का0 नवनीत मिश्र स्वाट टीम बहराइच
7. का0 मो0 अख्तर स्वाट टीम बहराइच
8. का0 रवि प्रताप यादव सर्विलांस सेल
9. का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल
10. का0 प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल
थाना कोतवाली देहातः-
1. उ0नि0 जनार्दन थाना कोतवाली देहात बहराइच। 2. का0 मोनू चौधरी थाना कोतवाली देहात बहराइच। उक्त सराहनीय कार्य करने पर गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के द्वारा 5000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






