प्रतापगढ़ जनपद में शुक्रवार को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने अंतु थाना अंतर्गत जगेशरगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाश बैंक से करीब छह लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. फ़िलहाल मौके पर एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आधा दर्जन बदमाश बैंक में घुसे और लॉकर की चाभी के लिए बैंक कैशियर को जमकर पीटा. इसके बाद बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट करते रहे. बताया जा रहा है कि बदमाश लगभग 6 लाख रुपए लूटकर फरार हुए हैं.फिलहाल एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. यह आंकलन लगाया जा रहा है कि कितने की लूट हुई है. पुलिस सीसीटीवी समेत्र अन्य सबूतों की तफ्तीश में जुटी है. दिनदहाड़े हुई इस डकैती को प्रतापगढ़ पुलिस के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं डकैती की वारदात के बाद से जगेशरगंज बाजार में दहशत का माहौल है.गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अपराधी लगतार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. रंगदारी न देने पर कुछ दिन पहले ही दो व्यापारी भाईयों की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद एक अन्य व्यापारी ने भी रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने पर घर से पलायन कर दिया था. अब जिले में हुई इस बैंक रॉबरी ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. हालांकि, पुलिस जल्द ही लूट के खुलासे की बात कह रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






