बहराइच 14 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया
कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव की ओर से
निर्देश प्राप्त हुए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद
में संचालित फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग ने करने
वाले बूथ लेबिल अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान तिथि 09 सितम्बर 2018 को जिलाधिकारी के
निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/उप जिलाधिकारियों द्वारा
अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों से अनुपस्थित पाये गये बूथ लेबिल
अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागों को
निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये विभागीय
कर्मचारियों (बी.एल.ओ.) का स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही
कर आख्या उपलब्ध करायें। अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों को
निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार त्रुटि
रहित ढंग से पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न करायें। आगामी 10 व 24 अक्टूबर 2018
को ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेज़ीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की
बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने और नामों के
सत्यापन की कार्यवाही पूरी सावधानी के साथ कराना सुनिश्चित करें। श्री
वर्मा ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 सितम्बर तथा
07, 14 व 28 अक्टूबर 2018 विशेष अभियान तिथियाॅ होंगी जिसमें मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित
स्थानों पर दावे और आपत्तियाॅ प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी तथा
04 जनवरी 2019 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कर
दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






