(रिपोर्ट:डी0पी0श्रीवास्तव)
बहराइच/पयागपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत मिशन, खुले में शौच मुक्त भारत के सपने को पलीता लगा रहे है पयागपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नूरपुर व तालाब बघेल कोट बाज़ार के सेक्रेटरी, सेक्रेटरी द्वारा किये जा रहे गड़बड़ियों के चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए विवश हो रहे हैं। और गाँव की सरकार सरकारी पैसों को इधर उधर करने में सफल है। आम जनमानस का कहना है की सेक्रेटरी स्थानीय निवासी होने के कारण सत्ता पक्ष के नेताओ से अपने संबंधों की बखान भी किया करता है। लोग बताते हैं कि वह अपने संबंधों का नाजायज फ़ायदा उठाते हुवे विभागीयअधिकारियो से साठ गाठ करके मनमाने तरीके से कार्य करते है,जिससे गरीब व पात्रो को सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। बताया जाता है कि उक्त सेक्रेटरी हमेशा विवादों में रहे है। इससे पूर्व हजूर पुर ब्लॉक में इनके खिलाफ कई बित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें पाई गई थीं, लेकिन इनकी पहुँच के चलते इन पर कोई कार्यवाही होने के बजाय इन्हें वहां से हटाकर इनके गृह निवास पयागपुर ब्लॉक में वर्ष 2016 में स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रो का यह भी कहना है कि सेक्रेटरी महोदय बिना सुबिधा शुल्क के किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं देते,और न ही समय से ब्लॉक कार्यालय में बैठते हैं। वे पूरी जबरइ के साथ ब्लॉक के पास ही स्थित एक निजी मोटरसाइकिल की एजेंसीज में बैठ कर सरकारी कार्य करते है। लोगों का यह भी आरोप है कि जनता उनसे मिलने के लिए महीनो चक्कर लगाया करती है लेकिन अपने पहुँच के चलते कई ग्राम सभाओ का चार्ज अपने पास रखने के कारण इनसे जल्द मुलाकात नहीं हो पाती। बाउजूद इनके द्वारा कभी भी किसी ग्राम सभा में कोई खुली बैठक नही कराई जाती और सिर्फ कागजो में ही कार्ययोजना बना दी जाती है। इस सम्बन्ध में जब हमारे सम्वाददाता द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं पयागपुर ब्लाक में 18-7-2018 से आया हूँ ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नही है शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






