Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 6:37:40 PM

वीडियो देखें

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों के लिए बैठक सम्पन्न

मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों के लिए बैठक सम्पन्न

बहराइच 12 सितम्बर। मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं मिजिल्स रूबेला टीकाकरण
अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं
सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट
सभागार में आयोजित बैठक में यह ज्ञात होने पर कि विश्व स्वास्थ्य संगठन
द्वारा मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्य के सर्वे के दौरान अपडेट ड्यू
लिस्ट उपलब्ध नहीं हो पायी थी। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य केन्द्रों शिवपुर, नवाबगंज,
रिसिया, बहराइच अर्बन व हुजूरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं बाल
विकास परियोजना अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश
दिया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश
दिया कि ड्यू लिस्ट अपडेट न रखने के लिए जिम्मेदार अन्य अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को अपने स्तर से नोटिस जारी करें। नोटिस जारी करने से 05
दिवस के अन्दर संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध भी
कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। बैठक के दौरान मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण
कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ड्यू लिस्ट अपडेट न होने के कारण
मिशन अन्तर्गत टीकाकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों का आहवान्ह किया कि सरकार द्वारा संचालित
जनस्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें तथा
चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी प्रकार की
सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा
संजीदगी से कार्य करने पर आमजन का विश्वास बहाल होने से एक दिन ऐसा भी
आयेगा कि लोग प्राइवेट चिकित्सकों/चिकित्सालयों के स्थान पर सरकारी
चिकित्सक/चिकित्सालयों का रूख करेंगे। यदि ऐसा होता है तो यह माना जायेगा
कि जिला चिकित्सालयों में अच्छा कार्य हो रहा हैं। मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में बताया गया कि
प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 26 नवम्बर 2018 से मिजिल्स रूबेला टीकाकरण
अभियान संचालित किया जायेगा। यह अभियान 05 सप्ताह के लिए चलाया जायेगा,
जिसमें प्रथम 02 सप्ताह स्कूल (सरकारी, प्राईवेट, मिशेनरी, मदरसे,
माण्टेसरी इत्यादि), अगले 02 सप्ताह समुदाय आधारित एवं अन्तिम 01 सप्ताह
छूटे हुए क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के लिए 09
माह से 15 वर्ष के लगभग 7.64 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मिजिल्स रूबेला
टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सम्बन्धित सभी विभागों शिक्षा, महिला एवं
बाल विकास, पंचायती राज, सूचना, नगरीय विकास, रेल, खेल एवं युवा कल्याण,
श्रम एवं रोज़गार तथा अल्पसंख्यक एवं जनजातीय विभागों के साथ साथ इण्डियन
मेडिकल एसोसिएशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ सहित अन्य गैर सरकारी
संगठनों से हर संभव सहयोग प्राप्त किया जाय। उन्होंने सीएमओ को निर्देश
दिया कि मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार
कराया जाय ताकि सभी लोगों को अभियान की जानकारी हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी एस.के. तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय, जिला
प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार,
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय
अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *