बहराइच 12 सितम्बर। मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं मिजिल्स रूबेला टीकाकरण
अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट
सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने
प्रधानमंत्री मातृ-वन्दना योजना अन्र्तगत ब्लाक स्तर पर उल्लेखनीय कार्य
करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम,
बीसीपीएम, एचईओ, आपरेटर एमसीटीएस व आशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय ने बताया कि
प्रधानमंत्री मातृ-बन्दना योजना अन्र्तगत ब्लाक फखरपुर सप्ताह में प्रथम
स्थान प्राप्त किया गया है। ब्लाक फखरपुर में योजनान्तर्गत सराहनीय कार्य
करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रत्युष सिंह, बीपीएम नेहा
श्रीवास्तव, बीसीपीएम राम प्रताप, आपरेटर एमसीटीएस दीपक कुमार, आशा
राजेश्वरी (कनरा कोदाही) व राजरानी (बमननपुरवा – मझारा तौकली) तथा ब्लाक
मोतीपुर व चित्तौरा सप्ताह में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सराहनीय
कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरएन वर्मा व डा. प्रताप
गौतम, स्वा.शि. अधिकारी जेके चैबे, एचईओ मुस्तकीम, बीपीएम राधेश्याम,
बीसीपीएम पंचम ऋषि यादव व जेपी प्रजापति, आपरेटर एमसीटीएस जाकिर अली व
मुजम्मिल, आशा बतूला बानो (कंजडवा), अन्जू तिवारी (गूढ), चन्द्रकला सिंह
(बेरिया) व रेनू यादव (अशोका-डीहा) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
गया। इसके अलावा ब्लाक विशेश्वरगंज को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सराहनीय
कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरके मिश्रा, बीपीएम ममता
मिश्रा, बीसीपीएम शकील सिद्दीकी, आपरेटर एमसीटीएस अब्दुल हकीम खान, आशा
ललिता देवी (मझुवा बनकट) व मीना देवी (गेन्थरिया, निगोह) तथा पयागपुर को
द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एनबी जायसवाल,
बीपीएम अनुपम, बीसीपीएम अजय यादव, आपरेटर एमसीटीएस मो. फहीम खान, आशा
नीलम सिंह (मोहनापुर) व पूनम सिंह (राजापुर) को प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






