बहराइच 12 सितम्बर। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच
द्वारा 30 दिवसीय सेलफोन सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
मुख्य अतिथि कमाण्डेन्ट 59वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच यूपी सिंह, अग्रणी
जिला प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक श्रवण कुमार व निदेशक आशीष कुमार गुप्ता
द्वारा दीप प्रवज्ज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र से आये हुए प्रतिभागियों ने
भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बताया कि बेरोजगारी के कारण जो युवा मार्ग भटक
कर नकारात्मक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं इस प्रयास द्वारा युवा
स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकते हैं, यह प्रशिक्षण युवकों को आत्मनिर्भर
बनाने के लिये चलाया जा रहा हैं। सभी से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण
प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु विश्वास व्यक्त किया एवं सभी
प्रतिभागियों को संस्थान के द्वारा मुहैया करायी जा रही सभी सुविधाओं का
पूरा लाभ उठाने के लिये कहा जो संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही
है एवं आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी अपना रोजगार प्रारम्भ
करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






