चित्र संख्या 03 व 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 11 सितम्बर। आसन्न मोहर्रम त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में सोमवार को देर शाम
आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने
ताजियादारों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनायें
तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो
तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह
से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ
निपटा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है
कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण
वातावरण में सम्पन्न होंगे। ताजियादारों तथा जिले के संभ्रान्त नागरिकों
से जिलाधिकारी ने अपील की कि त्यौहार के दौरान कोई ऐसा आचरण न करें जिससे
किसी दूसरे व्यक्ति को कोई आपत्ति हो। उन्होंने बताया कि जुलूसों के साथ
मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी साथ रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण
ढं़ग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एक व्यवस्था देता है त्यौहारों को
सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराने में असली
भूमिका तो समाज के सम्भ्रान्तजनों की होती है। जिलाधिकारी ने अधि.अभि.विद्युत मुकेश बाबू को निर्देश दिया कि मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए अभी से आवश्यक
प्रबन्ध सुनिश्चित करा लिए जायं। साथ ही कन्ट्रोल रूम स्थापित कर
कन्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार करायें। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर का
भ्रमण कर जुलूस मार्गों के आवश्यक मरम्मत, बिजली व टेलीफोन के ढीले तारों
को ठीक कराने की कार्रवाई के साथ साथ साफ-सफाई, प्रकाश आदि के समुचित
व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा दें। उप जिलाधिकारी व पुलिस
क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ताजिया स्थल की समुचित
साफ-सफाई के साथ-साथ जुलूस मार्गों पर आवश्यक प्रकाश आदि की व्यवस्था समय
से सुनिश्चित करा लें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि
अस्पतालों में समुचित मात्रा में दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सभा राज ने कहा कि त्यौहार के दौरान गुड
पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और कानून के साथ
खिलवाड़ करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होंने लोगों से
अपील की कि ऐसा कार्य न करें कि जिससे एक दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत
हों। पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज ने ताज़ियादारों से वालेन्टियर तैनात
किये जाने का सुझाव दिया। त्यौहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने
के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी से सहयोग प्रदान करने तथा पारम्परिक मार्गों
पर ही जुलूस का संचालन किये जाने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक अजय
प्रताप ने पुलिस प्रशासन द्वारा त्यौहार के अवसर पर फुलप्रुफ पुलिसिंग
व्यवस्था की जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, राज कुमार सोनी,
श्रीमती निशा शर्मा सहित अन्य संभ्रान्त जनों द्वारा बिजली, पानी,
साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जुलूस मार्गों के आवश्यक मरम्मत आदि के
सम्बन्ध मंे महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट पीके
यादव, सीओ सिटी अरूण कुमार, सीओ महसी सिद्धार्थ तोमर, मुख्य अग्निशमन
अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा, ताजियादारान, संभ्रान्तजन व अन्य लोग मौजूद
रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






