घटना उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा की है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा-1 सेक्टर स्थित पीजी में दोस्त के धोखे में आकर दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता एक कंपनी में एचआर मैनेजर है। पीड़िता से आरोपी की दो दिन पहले ही एक जिम के बाहर दोस्ती हुई और आरोपी ने बहन के साथ रहने की बात कहकर पीड़िता को बुलाकर वारदात की। आरोपी ने पीड़िता को कोल्डड्रिंक में मिलाकर शराब भी पिलाई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम को यूपी-100 पर कॉल कर पीजी में दुष्कर्म की सूचना देने वाली पीड़िता एचआर मैनेजर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि आरोपी इंजीनियर राहुल से उसकी मुलाकात दो दिन पहले हुई थी। आरोपी ने बातचीत के दौरान दोस्ती की और कुछ देर बाद करने के बाद उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद आरोपी उसे फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह डेल्टा-1 स्थित एक घर में अपनी बहन के साथ रहता है। उसने बहन से मिलने के बहाने पीड़िता को बुला लिया। वहां जाकर पता चला कि आरोपी एक पीजी में अकेला रहता है। बहन भी रहती है जबकि वह पीजी में अकेले रहता था। पीड़िता को जबरन शराब पिलाई, पीड़िता ने विरोध किया तो उसके पेट पर लात मारी और उसका मुंह बंद कर दिया। मुंह बंद करने के बाद आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवती को पीजी में बुलाकर कहने लगा कि उसकी युवती से शादी तय हो गई है, लेकिन वह उसे धोखा दे रही है। आरोपी दुखी होने का नाटक करते हुए शराब पीने लगा और पीड़िता को भी कोल्डड्रिंक में मिलाकर शराब पिला दी। इसके बाद आरोपी दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। पीड़िता के विरोध पर आरोपी ने उसके पेट में लात मारी और इसके बाद दुष्कर्म किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






