बहराइच। केरल आपदा पीड़ितों के लिये हाजी अनवर अली मेकरानी के नेतृत्व तथा श्रोत गुप्ता, रवि श्रीवास्तव अमर नाथ शुक्ल की मौजूदगी में राजीव गांधी नेशनल रिलीफ ऐंड वेल्फेयर ट्रस्ट के नाम धन राशि चेक़ व नगद के रुप में यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को सौंपा गया.
कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने इसके लिये समस्त बहराइच वासियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होने कहा ये मदद नही आप सभी लोग केरल वालों का घर बसा रहे है.
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए हाजी अनवर अली मेकरानी ने 21000 श्रेस्ठ एक्सपोर्ट ऐण्ड इम्पोर्ट ने 5100, लक्ष्मी आयरन, सुमित जिन्दल मटेरा, एन्ंकेट्रेडर्स ने 5100 रुपये चेक के माध्यम से दिये. वहीं, शुभम टेकडीवाल ने 3100, राबिया बेगम 1100, सालेहा बेगम 1100, अलीसनान मेकरानी ने 1100 चेक़, अली आसिम मेकरानी ने 1100 चेक़
अली आतीफ़ मेकरानी ने 1100 रुपये चेक़ के माध्यम से केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए दिए. पूर्व सांसद कमलकिशोर की बहू प्रियंका किशोर ने 5100 रुपये नगद प्रदान किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






