बहराइच 07 सितम्बर। शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति
योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण हेतु शासन द्वारा संशोधित समय सारिणी की
जानकारी देती हुई जिला समाज कल्याण अधिकारी लवी मिश्रा ने बताया कि
छात्र-छात्रों द्वारा 10 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से
पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्र द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में हुई
त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति
के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्सन मंे प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवदेन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर विलम्बतम 16
अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा
वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करना होगा तथा 22 अक्टूबर
तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं सलग्नक
अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान
किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति
समिति द्वारा सही डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा एवं पात्र
छात्रों की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृति एवं डिजिटल
सिग्नेचर से सही डाटा लाक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2018 तक सन्देहास्पद डाटा को
कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित
किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक
करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जायेगा। आवेदन पत्र की त्रुटियों को
ठीक करके फाईनल सबमिट करने के 02 दिन के अन्दर विलम्बतम 03 दिसम्बर 2018
तक आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्ड कापी
छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में
जमा किया जायेगा। 22 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2018 तक छात्र/छात्रा द्वारा
सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से
छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा
एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2019 तक जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के
डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा एवं स्वीकृति डाटा लाॅक किया जायेगा। 24
जनवरी 2019 जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा
के आधार पर कोषागार के ई-पेमेन्ट के तहत पीएफएमएस से छात्र/छात्राओं के
बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जायेगा तथा 26 जनवरी 2019
को जनपद में छात्रवृत्ति वितरण दिवस समारोह/कार्यक्रम आयोजित किया
जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






