बहराइच दिनांक 06.09.2018, पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सभा राज महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07/09/2018 को समय करीब 10:00 बजे मुखबिर खास की सूचना पर थाना पयागपुर के कोल्हुआ ग्राम से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर अन्य 02 मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- रामगोपाल तिवारी पुत्र राम रंग तिवारी निवासी सोहनी दाखिला कोल्हुआ थाना पयागपुर हैं। बरामद की गई मोटरसाइकिल का विवरण निम्नवत है
1 Splendor Plus (UP 43 L 0820 )
2 Splendor Pro (बिना नंबर ) इंजन नंबर -HA01GC9B0277
चेचिस नंबर -MB8NFB144364
3 सुजुकी हयाते ( बिना नंबर )
इंजन नंबर – F4E6265379
चेचिस नंबर -MB8NF43ACFB144364
अभियुक्त के पास से बरामद की गई मोटरसाइकिल जिसका थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 235/18 धारा – 41/411/414 IPC दर्ज की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम
उप निरीक्षक- जितेंद्र कुमार राय
उप निरीक्षक – अखिलेश मिश्रा
कांस्टेबल – सौरभ त्रिपाठी
कांस्टेबल – सुनील सिंह
कांस्टेबल – गौरव सिंह
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






