बहराइच। नगर कोतवाली क्षेत्र के छावनी बाजार में स्थित एक औषधि गोदाम में आज भोर में अचानक लगी आग से करीब दो करोड़ की भारी क्षति हुई है l पुलिस सूत्रों के अनुसार, छावनी बाजार इलाके के रहने वाले प्रसिद्ध दवा व्यवसायी रतन कुमार बंसल की फर्म बंसल फार्मा के गोदाम में अज्ञात कारणो से आग लग गयी गोदाम के ऊपरी हिस्से में आवास होने के कारण वहां रखा घरेलू सिलेंडर फट गया जिससे बुरी तरह फैली आग ने गोदाम व घर में रखा सारा सामान जलाकर खाक कर दिया lघटना के समय रतन बंसल अपनी धर्मपत्नी संग राजस्थान के झुंझुनूं धाम गये हुये थे l प्रोपराइटर रतन के पुत्र नितिन अग्रवाल की सूचना पर अग्निशमन दल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का घंटो प्रयास किया l लेकिन असफल रहने पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया l पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






