Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, March 22, 2025 12:14:24 PM

वीडियो देखें

ग्राम डीहा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चैपाल

ग्राम डीहा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चैपाल

बहराइच 05 सितम्बर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अन्य जिला स्तरीय
अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम
डीहा के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में चैपाल लगायी। जिलाधिकारी ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित
कर चैपाल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं
द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागतगीत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों
द्वारा देश रंगीला गीत तथा आॅगनबाड़ी केन्द्र के बच्चें द्वारा कविता
आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास
अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा 03-03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा
बच्चांे को अन्नप्रासन्न भी कराया गया। चैपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों से अपील की कि
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए सभी अर्ह
लोगों का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें साथ ही जब वोट देने का
समय आये तो बिना किसी भय और लालच के अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 सितम्बर से 31
अक्टूबर 2018 तक आपत्ति एवं दावे प्राप्त किये जायेंगे। डीएम ने कहा कि
आयोग के निर्देशानुसार 13 सितम्बर तथा 10 व 24 अक्टूबर 2018 को ग्राम
सभा/स्थानीय निकायों और रेज़ीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने और नामों के सत्यापन की
कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इन तिथियों में इस
बात की पुष्टि कर लें कि आपका और आपके परिवार के सभी अर्ह सदस्यांे के
नाम सूची में सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पुनिरीक्षण के दौरान
प्रत्येक रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा शेष दिनों
में घर-घर जाकर पुनिरीक्षण कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने सभी ग्राम
स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अर्ह मतदाताओं का
नाम मतदाता सूची सम्मिलित कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजंे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अथवा समाज तेजी के
साथ तरक्की कर सकता है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि अपने छोटे
बच्चों को विद्यालय परिसर में स्थापित आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजंे ताकि
उन्हें पौष्टिक आहार तथा विद्यालय में तैयार होने वाला एमडीएम मिले जिससे
वे कुपोषण की समस्या से दूर रहें। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार
द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा लोगों से उनका
अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने की अपील की। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन
अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम में कैम्प लगाकर ग्राम के मजदूरों का
पंजीकरण कराया जाय। चैपाल को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर जु़बेर बेग ने लोगों से
अपील की कि अगर आपके गाॅव में किसी सार्वजनिक भूमि पर अवैघ कब्ज़ा हो तो
उसे तहसील प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि सार्वजनिक भूमि को अवैध
कब्ज़े से मुक्त कराया जा सके। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने
खाद्यान्न वितरण एवं राशन कार्ड इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान
करते हुए कहा कि यदि खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में कोई समस्या हो तो
उसे पूर्ति निरीक्षक अथवा तहसील प्रशासन के संज्ञान में लाएं। डीपीएम
एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आयरन गोली, गर्भवती
महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार तथा स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण
अवश्य कराएं। चैपाल के दौरान स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजनाएं,
खाद्यान्न वितरण, पेयजल, श्रमिक पंजीकरण, विद्युत आपूर्ति, केसीसी,
बीज-खाद वितरण सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं
के छूटे हुए पात्र लाभार्थी अपना नाम ग्राम विकास अधिकारी को लिखा दें। सत्यापन के उपरान्त उन्हें भी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। चैपाल
से पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि
पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजनान्तर्गत ग्राम में निर्मित कम्यूनिटी
सेन्टर भवन व ग्राम की नालियों की समुचित साफ-सफाई करा दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, सीओ सिटी अरूण चन्द्र,
सीएमओ डा. एके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक
कृषि डा. आरके सिंह, डीपीआरओ केवी वर्मा, डीएसओ राकेश कुमार, अधि.अभि.विद्युत मुकेश बाबू, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सीबी यादव सहित अन्य
सम्बन्धित अधिकारी, पूर्व प्रमुख भगौती प्रसाद केराती, ग्राम प्रधान डीहा
आदित्य चैधरी व भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *