बहराइच 04 सितम्बर। अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) अनुसूचित जाति वित्त एवं
विकास निगम लिमिटेड डा. लालजी प्रसाद निर्मल का 07 सितम्बर 2018 को जनपद
आगमन प्रस्तावित है। श्री निर्मल 07 सितम्बर 2018 को अपरान्ह 02ः00 बजे
निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचकर अपरान्ह 02ः30 बजे से अनुगम अधिकारियों के
साथ निगम योजनाओं पर चर्चा करेंगे तथा अपरान्ह 03ः00 बजे से स्थानीय
कार्यक्रम अन्तर्गत निगम की योजनाओं से अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों
एवं जनता को जागरूक करने के लिए निगम योजनाओं से सम्बन्धित पैम्फलेट
(प्रचार सामग्री) का वितरण करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार
यादव ने बताया कि श्री निर्मल 07 सितम्बर 2018 को बहराइच में रात्रि
विश्राम कर अगले दिन 08 सितम्बर 2018 को प्रातः 09ः00 बजे जनपद श्रावस्ती
के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






