बहराइच। पिछले कई माह से ए आर कोआपरेटिव नवीन चन्द शुक्ला को रिसिया बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। जिसमे वह लगातार मनमानी कर रहे थे। जिससे क्षेत्र पंचायत के सदस्यों मे नाराजगी बढ़ने पर इसकी शिकायत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से जिला पंचायत सदस्य राजू निगम आदि ने की। इन लोगों का आरोप था कि श्री शुक्ल बिना सूचना के गुपचुप ढ़ंग से क्षेत्र पंचायत की बैठकें आयोजित कर मनमानी व तानाशाही कर रहे हैं। डीएम ने शिकायत के सभी बिन्दुओं पर जांच करायी तो वह सही पायी गयी। जांच मे शिकायत सही पाये जाने पर डी एम ने ए आर कोआपरेटिव नवीन चन्द शुक्ल का अतिरिक्त प्रभार छीनकर कैसरगंज के बीडीओ रविशंकर प्रधान को रिसिया ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। मालूम हो कि ए आर कोआपरेटिव नवीन चन्द शुक्ल अपने को बहुत ईमानदार अधिकारी बनते हैं लेकिन जिस प्रकार वह सहकारिता विभाग चला रहे हैं ठीक वैसा ही उन्होने रिसिया ब्लाक मे अपना काम अन्जाम दे रहे थे,जिससे क्षेत्रीय जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों मे नाराजगी बढ़ गयी और जांच के बाद उन्हे हटना पड़ा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






