मोतीगंज गोंडा नवागत थानाध्यक्ष में कार्यभार ग्रहण करते ही कहा कि अपराधी की जगह जेल होगी तथा अराजक तत्वों को भी सुधारना होगा
यह बात नवागत थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज मोतीगंज थाने का कार्यभार संभालते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि आने वाले आगामी त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी कजरी तीज और मोहर्रम त्योहारों के मद्देनजर कहा कि यह दोनों त्यौहार हिंदू मुस्लिम दोनों का त्यौहार है और दोनों मिलकर आपसी भाईचारा के साथ मनाएं इसमें अगर कोई भी अपराधी किस्म का या अराजकतत्व किसी भी प्रकार की दखलंदाजी करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उसकी जगह सिर्फ जेल है
उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित को न्याय देना उनकी सुरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है अपराधी चाहे जितना पहुंच वाला क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने पत्रकारों तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत में कहा की हमने थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी है कि पीड़ित के साथ किसी भी तरह की भेदभाव ना किया जाए उसकी हर संभव मदद की जाए जिससे कि जनता में पुलिस की छवि बरकरार रहे आगे उन्होंने कहा कि जब तक मैं यहां हूं मोतीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ कटान तथा थाना क्षेत्र में बन रहे अवैध रूप से शराब को बंद कराना भी हमारी प्राथमिकता है बीट के सिपाही को ऐसे जगहों को चिन्हित करने का आदेश भी थानाध्यक्ष ने दीया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






