बहराइच 30 अगस्त। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय
पोषण समिति व कुपोषण मुक्त गांवों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के
दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश
दिया कि पोषण स्वास्थ्य अभियान के दौरान स्वस्थ बच्चों, किशोरियों,
धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी कैटेगरी में
स्वस्थ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाय। इसी प्रकार से स्वस्थ एवं
स्वच्छ ग्राम पंचायतों की भी प्रतियोगिता आयोजित कर स्वस्थ एवं स्वच्छ
ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से लोगों में स्वस्थ
प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी और लोग पहले से कहीं ज्यादा बच्चों,
किशोरियों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे। ऐसी
प्रतियोगिता के माध्यम से ग्राम पंचायतों के मध्य भी स्वास्थ्य एवं
स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा पैदा होने से स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत
के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ऐसे आयोजनों का विभिन्न
माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा सुव्यवस्थित ढंग से
फोटोग्राफ्स के साथ अभिलेखीकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये गाॅवों की भ्रमण
आख्या की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जो कमियाॅ पायी गयी हैं
उन्हें तत्काल दुरूस्त कराया जाय। साथ ही जिन नोडल अधिकारियों द्वारा
व्यक्तिगत रूप से लोगों को सुपोषण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा
रहा है ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर प्रशस्ति पत्र दिलवाया जाय। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम के भ्रमण के
दौरान आॅगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं
विशेषकर ग्राम की साफ-सफाई इत्यादि का भी जायज़ा अवश्य लें तथा
ग्रामवासियों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लिया करें। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, डीसी मनरेगा शेषमणि
सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, उप निदेशक
कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया,
जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्य सहित अन्य नोडल अधिकारी, प्रभारी
चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






