स्थानीय डी0ए0वी0 इंटर कालेज बलरामपुर विगत कुछ दिनो से काफी चर्चा मे बना हुआ है। मनोज कुमार मिश्र द्वारा डी0ए0वी0 इंटर कालेज मे हो रही अनिमितताओ,अवैध रूप से स्थापित प्रबंध तंत्र, 01 से 05 तक अधिकारियों को गुमराह कर मान्यता लिए जाने संबंधी अनेक बिन्दुओ को शामिल करते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर एवं शासन के उच्च अधिकारियों को से शिकायत की है,जिसका जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा सज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी बलरामपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर एवं खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को शामिल करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जाँच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के कड़े निर्देश दिये है। जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेशानुसार जाँच कमेटी के उक्त सदस्यो द्वारा आज डी0ए0वी0 इंटर कालेज बलरामपुर पहुँच कर विद्यालय का निरीक्षण किया एवं पत्रावली एवं आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






