बहराइच 29 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु बैठक की
अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद बहराइच में
निवासरत सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील की कि अपने-अपने गाॅवों में स्थित
प्राथमिक विद्यालयों में सप्ताह में कम से कम किसी भी कार्य दिवस में एक
घण्टा किसी भी विषय पर बच्चों को पढ़ायें तथा शिक्षा के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में शिक्षा और सेना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी
और हमारे बच्चे भी सेना के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पूरी कवायद से स्कूल की व्यवस्था में भी सुधार
होगा। मंगलवार की देर शाम आयोजित हुईं बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास
अधिकारी द्वारा यह बताये जाने पर कि 07 दिसम्बर 2017 सैनिक झण्डा दिवस पर
जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संग्रहीत धनराशि लक्ष्य के सापेक्ष नहीं
जमा की गयी है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि
ऐसे विभागों की सूची उनके सम्मुख तत्काल प्रस्तुत की जाय। उन्होंने यह भी
निर्देश दिया कि सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के
लिए नियमित रूप से सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जाय। उन्होंने यह भी
निर्देश दिया कि सैनिकों की ओर से प्रस्तुत किये गये आवेदन प़त्रों को
सूचीबद्ध करते हुए बैठक में रखा जाय ताकि समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित
हो सके। जिला सैनिक बन्धु की बैठक में सेवारत अधिकारी लेफटीनेन्ट प्रतीक अग्रवाल
के पिता शरद चन्द्र अग्रवाल की ओर से प्रस्तुत भूमि विवाद तथा भूतपूर्व
सैनिक हवलदार रोहण कुमार यादव निवासी ग्राम टेड़िया फकीर चक परगना व तहसील
बहराइच की ओर से प्रस्तुत भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पर उप
जिलाधिकारी सदर, भूतपूर्व सैनिक हवलदार राम सुरेश सिंह निवासी ग्राम
राजापुर कला पो. तालाब बघेल पयागपुर की ओर से रास्ता अवरूद्ध किये जाने
सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी पयागपुर तथा भूतपूर्व सैनिक
नायक आनन्द सिंह निवासी ग्राम परसा पवारनपुरवा कैसरगंज द्वारा प्रस्तुत
भूमि पैमाईश से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज को
तत्काल अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक
कुमार प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, लीड बैंक
प्रबन्धक आर.वी.एस. राजपूत, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद पवन कुमार, जिला
समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, कैप्टन दरबारा सिंह, सूबेदार
मेजर सदानन्द शुक्ला व दिनेश चन्द्र पाण्डेय, हवलदार जीत सिंह, नायक
आनन्द सिंह, आनरेरी कैप्टन राम प्रकाश मल्लाह, वारेन्ट आफीसर वी.के.सिंह, सी.पी.ओ. राम कुमार तिवारी, नायक वसीम अहमद सहित अन्य भूतपूर्व
सैनिक, समाज सेविका श्रीमती निशाॅ शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






